नई दिल्ली, जनवरी 26 -- भारत में विशेष तौर पर हिंदू धर्म में वाहनों पर भगवान का नाम, मंत्र, चित्र या फोटो लगाना बहुत आम परंपरा है। लोग कार, बाइक, ट्रक या स्कूटर पर 'जय श्री राम', 'ॐ', 'हनुमान जी की जय', 'श्री गणेशाय नमः' जैसे नाम लिखवाते हैं या भगवान की छोटी-छोटी तस्वीरें या स्टिकर लगाते हैं। यह सब भक्ति और सुरक्षा की भावना से किया जाता है। लेकिन ज्योतिष, वास्तु और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यह हमेशा शुभ नहीं होता। कई बार यह परंपरा सकारात्मक ऊर्जा लाती है, तो कई बार अनजाने में नकारात्मक प्रभाव भी डाल सकती है। आइए इस विषय को विस्तार से समझते हैं कि वाहन पर भगवान का नाम या फोटो लगाना अच्छा है या नहीं।भगवान का नाम या फोटो लगाने की भावना और लाभ ज्यादातर लोग वाहन पर भगवान का नाम या फोटो इसलिए लगाते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे यात्रा सु...