औरंगाबाद, अक्टूबर 10 -- एनएच-19 पर मदनपुर थाना के रानीगंज बसतपुर मोड़ के पास गुरुवार को कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर में दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई जबकि पति की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतका की पहचान गया जिले के छकरबंधा थाना के पिछुलिया निवासी विजय यादव की पत्नी सविता देवी के रूप में की गई है। घायल विजय को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मदनपुर में प्राथमिक इलाज के बाद मगध मेडिकल कॉलेज, गया रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार दोनों औरंगाबाद से चर्म रोग का इलाज करा बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सविता देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि व...