अलीगढ़, अक्टूबर 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जीएसटी स्लैब में बदलाव को एक माह पूरे हो गए। केंद्र सरकार ने जीएसटी के दो स्लैब लागू किए हैं बाकी को समाप्त कर दिया गया है। अब बाजार में 18 व पांच फीसदी का स्लैब लागू है। केंद्र व राज्य सरकार ने जीएसटी को लेकर जमकर प्रचार किया। लेकिन जीएसटी में बदलाव का फायदा उपभोक्ताओं को ऑटोमोबाइल व बीमा सेक्टर को छोड़कर शेष स्थानों पर नहीं हो रहा है। एक माह बीतने के बाद भी खर्च यथावत हैं। नवरात्र के पावन पर्व पर केंद्र सरकार ने जीएसटी स्लैब में बदलाव किया था। मंहगाई को नियंत्रित करने व ग्राहकों को लाभ देने के मकसद से सरकार ने परिवर्तन किया था। मल्टीनेशनल कंपनियों ने जीएसटी स्लैब में बदलाव के बाद मिलने वाली छूट का भी जिक्र किया था। लेकिन जीएसटी स्लैब में किए गए बदलाव का फायदा उपभोक्ताओं को तक नहीं पहुंच रह...