लातेहार, जुलाई 21 -- बेतला, प्रतिनिधि। बेतला-कुटमू मार्ग पर ग्राम अखरा के जोगियाही मोड़ के पास रविवार को हुई एक कार और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक चालक मुकेश कुमार ग्राम हेहेगडड़ा (छिपादोहर) गिरकर बुरी तरह से घायल हो गया। वह अपनी बाइक से मेदिनीनगर जा रहा था। बाद में आसपास के लोगों ने घायल मुकेश को इलाज के लिए बरवाडीह सीएचसी भेज दिया। वहीं इसकी की सूचना पाकर बरवाडीह पुलिस तत्काल वहां पहुंची और लावारिस पड़े दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर थाना ले गई। इसबारे में थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। हार्ट अटैक से सफाईकर्मी की मौत लातेहार में। नगर पंचायत के सफाई कर्मी चुन्नी भुर्इयां की मौत रविवार की सुबह ह्रदय गति रूक जाने से हो गयी। घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह दिवगंत चुन्नी भुईयां के घर ग...