गंगापार, फरवरी 16 -- उतरांव थाना क्षेत्र के नौबाजार स्थित सर्विस रोड पर कार व बाइक की सीधी भिड़ंत में बाइक सवार सहित आधा दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस व स्थानीय लोगों ने घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। वाराणसी निवासी अभिषेक जायसवाल अपनी माता सुधा जायसवाल, पिता प्रदीप, पत्नी मध व बेटी अनन्या के साथ अपनी कार से रविवार को महाकुम्भ स्नान के लिए जा रहे थे। रविवार दोपहर उतरांव थाना क्षेत्र के नौबाजार स्थित नेशनल हाईवे सर्विस रोड तिराहा पर पहुंचा ही था कि सामने से आ रही मोटरसाइकिल से सीधी भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में हंडिया थाना क्षेत्र का धौरहरा गांव निवासी बाइक सवार 35 वर्षीय रवि कुशवाहा पुत्र फूलचंद गंभीर रूप से घायल हो गया। घटन...