लातेहार, जुलाई 22 -- छिपादोहर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत छिपादोहर मार्ग पर जिलेबिया मोड़ के पास सोमवार को हुई कार और बाइक की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में लालेश्वर उरांव, पिता रामू उरांव, जयंती कुमारी, पिता सुनेश्वर उरांव और पनप्तीया देवी पति सुनेश्वर उरांव शामिल हैं। तीनों लातेहार की चोरहा पंचायत के पुरानी डबरी खैरही टोला, के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार तीनों बाइक से अपने रिश्तेदार जुरुहार से सरयु पुरानी डबरी जा रहे थे। इसी दौरान जिलेबिया मोड़ के पास कार और बाइक में टक्कर हो गई। हादसे में लालेश्वर उरांव और जयंती कुमारी के पैर में गंभीर चोटें आईं। राहगीरों ने छिपादोहर थाना को इसकी सूचना दी। थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह के निर्देश पर एएसआई राजेश कुमार और आनंत कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। छिपादोहर स्...