गोंडा, सितम्बर 19 -- तरबगंज, संवाददाता। तरबगंज-डुमरियाडीह मार्ग पर सिंगहाचंदा चौराहे के पास शुक्रवार को कार और बाइक की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में एक चौदह वर्षीय किशोर की मौत भी हो गई। सीएचसी पर पहुंचे विधायक प्रेम नरायन पाण्डेय ने घटना का जायजा लेते हुए घायलों को मेडिकल कालेज भिजवाया। बताया जाता है कि बाइक पर चार लोग नागनाथ पुरवा गिरधरपुर से बैदोलिया हरैया जिला बस्ती जा रहे थे। वह अभी सिंगहा चंदा चौराहे पर पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही कार की चपेट में आ गए। इस घटना में नीरज मिश्रा (14) पुत्र बालक राम निवासी बदौलिया हर्रैया जिला बस्ती की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शिवेंद्र पुत्र देवी प्रसाद (25) निवासी गिरधरपुर नागपुरवा व रोली मिश्रा पत्नी बालक राम निवासी बदौलिया हर्...