रुडकी, दिसम्बर 7 -- रविवार दोपहर कार व बाइक की मामूली भिड़ंत हो गई। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। जिसके चलते कार में भी तोंड़फोड़ की गई। बाइक सवार दो युवकों को काफी चोट आई है। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। दोनों युवक एक दूसरे पर मारपीट व हमले का आरोप लगा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...