सहारनपुर, दिसम्बर 7 -- बडगांव। मौरा पुलिस चेकपोस्ट के समीप कार व बाईक की भिड़न्त दोबाईक सवार दो युवक घायल हो गये हैं। राहगीरों ने घायलों को अस्पताल भिजवाया है। पीड़ित के भाई ने थाना पर शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है। रविवार को तीतरो थाना क्षेत्र के गांव बालू निवासी अक्षित पुत्र राजपाल अपने साथी सूरज के साथ नानोता की ओर से बाइक पर सवार होकर बडगांव की ओर आ रहा था।अभी वह ननोता- बडगांव मार्ग पर मोरा पुलिस चौकी के पास पहुंचा तो सामने से आ रही कार ने उनकी बाईक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद दोनों सवार नीचे गिरकर घायल हो गये। घायलों को राहगीरों ने अस्पताल भिजवाया है। चालक कार लेकर फरार हो गया है। पीडित के भाई आकाश ने थाने पर कार चालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...