मुजफ्फरपुर, मई 30 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुजफ्फरपुर-बरौनी हाइवे पर नवलपुर मिश्रौलिया स्थित एक होटल के पास शुक्रवार की शाम कार ओर बाइक सामने से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन युवक घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से बाइक सवार सकरा की सिराजाबाद पंचायत के बतसपुर निवासी मो. याकूब के पुत्र मो. दिलदार (25), मो. मुस्तकीम के पुत्र मो. नईम (22), कार सवार मुजफ्फरपुर शहर स्थित शिवपुरी इलाके के अभिषेक कुमार (40) और दामूचक निवासी नितेश कुमार को सकरा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने मो. दिलदार को मृत को घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों को मेडिकल रेफर कर दिया। बाइक सवार मो. दिलदार और मो. नईम ममेरे-फुफेरे भाई बताए जा रहे हैं। दोनों मुशहरी इलाके से रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे। उसी दौरान हाइवे...