सहारनपुर, अगस्त 5 -- सहारनपुर। नानौता-बड़गांव मार्ग पर सोमवार को कार और बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई। कार बिजली के खंभे को तोड़ते हुए गड्ढे में पलट गई। हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे रामपुर थाने के गांव हरडेकी निवासी परवेज (35) पुत्र पाल्ला अपने साथी मनोज पुत्र कर्म सिंह निवासी नन्हैडा जोनपुर थाना नकुड के साथ बाइक पर बड़गांव जा रहा था। नानौता-बडगांव मार्ग पर निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेस वे अंडरपास के समीप सेंट्रो कार से बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। अनियंत्रित कार सडक किनारे खड़े खंभे को तोड़कर गड़ढे में गिर गई। कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुचीं पुलिस ने घायलों को नानौता अस्पताल भिजव...