गिरडीह, अगस्त 1 -- ताराटांड़, प्रतिनिधि। ताराटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गिरिडीह-टुंडी मुख्य सड़क पर भलपहरी नदी के पास गुरुवार दोपहर करीब चार बजे गिरिडीह तरफ से आ रही एक कार ने एक मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल पर सवार दोनों पति-पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही ताराटांड़ पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और राहगीरों की मदद से दोनों घायल पति-पत्नी को इलाज हेतु सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया। लेकिन इलाज के क्रम में घायल महिला सबिया देवी की मौत हो गई और वहीं घायल व्यक्ति रामचंद्र यादव की स्थिति गंभीर देख डाक्टरों ने बेहतर इलाज हेतु रांची रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, जमुआ थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी रामचंद्र यादव अपनी पत्नी सबिया देवी को इलाज कराने के लिए बाइक से निर्मला जेनरल ...