बिजनौर, मई 9 -- कोतवाली देहात रोड स्थित फुलसंदा में गुरुवार सुबह कार-बाइक की टक्कर में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद कोतवाली रोड पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। जानकारी होने पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा भी किया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए उनको शांत किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। राजमिस्त्री का काम करने वाले सईद अहमद (45 वर्ष) पुत्र शफीक अहमद निवासी गांव महमूदपुर कामिल उर्फ नवादा की बाइक पर नूरशाह (60 वर्ष) पुत्र वजीर शाह निवासी फरीदपुर तथा नूर आलम (35 वर्ष) पुत्र मौ. इकबाल निवासी काजीपुरा गुरुवार सुबह कोतवाली देहात के गांव स्यालू नंगला में काम पर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कोतवाली रोड स्थित ग्राम फुलसंदा के पास सामने से आ रही तेज...