मुजफ्फरपुर, अप्रैल 22 -- बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता। दरभंगा फोरलेन पर 16 अप्रैल को बुधनगरा क्रॉसिंग पर कार व बाइक के बीच हुई जोरदार टक्कर में जख्मी दूसरे युवक संजीत सहनी की मंगलवार को मौत हो गई। हादसे में बाइक सवार आदिगोपालपुर पंचायत के वार्ड 9 बुधनगरा गांव निवासी सुधीर ठाकुर का पुत्र रंजीत ठाकुर (35) की मौत हो गई थी। वहीं, जख्मी देवेंद्र साहनी के पुत्र संजीत सहनी (40) का पीएमसीएच में इलाज चल रहा था। संजीत की मौत की पुष्टि करते हुए स्थानीय वार्ड सदस्य सुनील तिवारी ने बताया कि शव को पटना से मुजफ्फरपुर लाया जा रहा है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि कार और बाइक की टक्कर में दो युवक घायल हुए थे। एक की मौत दुर्घटना के दिन हो गई दूसरे की मौत मंगलवार को हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...