सहारनपुर, जनवरी 1 -- गुरुवार की शाम दिल्ली यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर कार सवार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत के चलते उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। गांव नंदपुर निवासी रामकुमार पुत्र बाबूराम बाइक पर सवार होकर अपने गांव नंदपुर वापस लौट रहा था। जैसे ही वह गांव खटकाहेड़ी के निकट पहुंचा तो पीछे से तेज गति से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार सवार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में 108 एम्बुलेंस की सहायता से उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर हालत के चलते चिकित्सको ने उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...