अमरोहा, नवम्बर 30 -- गजरौला मार्ग पर शुक्रवार देर शाम कार व दो बाइकों की भिड़ंत में बालक सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों को नगर सीएचसी में भर्ती कराया गया। पुलिस ने कार को कब्जे में लिया है। जानकारी के अनुसार नगर निवासी अमित शर्मा पुत्र रामनिवास गजरौला से अपने घर लौट रहा था। जैसे ही उसकी बाइक कोतवाली क्षेत्र के गांव सिहाली जागीर के नजदीक राजेंद्रा एकेडमी के पास पहुंची कि सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी। इसी दौरान गजरौला की दिशा से आ रही दूसरी बाइक भी कार की चपेट में आ गई। दूसरी बाइक पर नगर निवासी मोहम्मद नफीस, अब्दुल कामिल एवं तीन वर्षीय मोहम्मद मदाफ बैठे थे। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बालक समेत दोनों बाइकों पर सवार चारों लोग घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों ने आनन-फानन सीएचसी में भर्ती कराया। उपचार के बाद हालत में सुधार बताया जा रहा है। को...