मेरठ, नवम्बर 12 -- रोहटा। दिल्ली के लालकिले के पास कार में हुए धमाके की घटना के बाद से यूपी मे भी हाई अलर्ट कर दिया गया है। रोहटा थाना प्रभारी अनुराग सिंह ने मंगलवार सुबह सभी पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की। कहा कि सुरक्षा में लापरवाही नहीं हो चाहिए। चेकिंग अभियान चलाया जाए। बैठक के बाद रोहटा पुलिस ने बड़ौत मार्ग, दिल्ली से उत्तराखंड को जोड़ने वाले चौधरी चरणसिंह कांवड़ पटरी मार्ग समेत मेरठ-करनाल हाईवे पर पुलिस ने चेकिंग की। इस मौके पर पूठ चौकी प्रभारी हरिमोहन गौतम, दरोगा अमित कुमार, कौशल कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...