बिहारशरीफ, नवम्बर 21 -- दीपनगर थाना क्षेत्र के एनएच 20 पर सिपाह मोड़ के पास हुआ हादसा लोगों ने लगाया आरोप-45 मिनट के बाद पहुंची दमकल गाड़ी फोटो : कार आग-बिहारशरीफ के सिपाह मोड़ के पास शुक्रवार को धू-धू कर जलती कार। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। दीपनगर थाना क्षेत्र के एनएच 20 पर सिपाह मोड़ के पास शुक्रवार को चलती कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। कार में सवार दो युवकों ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली। काफी देर बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि सूचना देने के बाद भी दमकल गाड़ी 45 मिनट देर से पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो देवीसराय मोड़ से कारण करगिल चौक की ओर जा रही थी। तभी गाड़ी से धुआं निकलने लगा। धुआं महसूस कर गाड़ी पर सवार लोगों ने जल्दी से कार रोकी ...