लखनऊ, जुलाई 2 -- कार फाइनेंस कराने और कई अन्य तरह के लोन पास कराने के नाम पर सैकड़ों लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले जालसाज विनोद शाताराम उर्फ अभिषेक शर्मा को हजरतगंज पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। वह महाराष्ट्र के पुणे से ऐसे लोगों को टारगेट करता था जिनका सिविल खराब होने के कारण बैंकों से लोन रिजेक्ट हो गया हो। यह जानकारी वह बैंक और कार शोरूम कर्मियों की मदद से जुटाता था। इसके बाद उन ग्राहकों से संपर्क करता और 10 फीसद कमीशन के साथ ही दो किस्तों में तीन से चार लाख रुपये अपने खाते में डलवाता और फिर मोबाइल बंद कर देता था। इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह के मुताबिक गिरफ्तार जालसाज महाराष्ट्र के पुणे शिरुर इलाके की रामलिंगम रोड बालाजी अपार्टमेंट का रहने वाला विनोद शाताराम गड़ाख पाटिल उर्फ अभिषेक शर्मा है। उसके पास से 3.50 लाख रुपये, दो...