नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- कार प्रेमियों के लिए नवंबर 2025 का महीना किसी त्योहार से कम नहीं होगा। जी हां, क्योंकि भारतीय SUV बाजार में एक बार फिर धमाकेदार एंट्री होने वाली है, जहां एक तरफ हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) अपने बिल्कुल नए अवतार में आ रही है, वहीं दूसरी तरफ टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी दशकों पुरानी आइकॉनिक SUV सिएरा (Sierra) की शानदार वापसी कर रही है। इसके अलावा टाटा अपनी लोकप्रिय SUVs सफारी (Safari) और हैरियर (Harrier) को एक पावरफुल पेट्रोल इंजन के साथ भी लॉन्च करने जा रही है। आइए इन सभी लॉन्च की खास बातें जानते हैं। यह भी पढ़ें- हुंडई ने जारी किया न्यू वेन्यू का वीडियो टीजर, 4 नवंबर को लॉन्च होगी1- 2025 हुंडई वेन्यू की 'मिनी-Creta' अवतार में वापसी हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सब-कॉम्पैक्ट...