विकासनगर, नवम्बर 9 -- सड़क दुर्घटना में एमबीए के छात्र की मौत हो गई। हादसा शनिवार देर रात सहसपुर के रामपुर में हुआ। जेबीआईटी (जेबी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) के तीन छात्र कार से रात करीब ढाई बजे सेलाकुई से सहसपुर की ओर जा रहे थे। तभी रामपुर में उनकी कार सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। जिसमें तीनों को गंभीर चोटें आईं। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। सहसपुर कोतवाली पुलिस को शनिवार देर रात रामपुर बड़ी मस्जिद के पास कार के पेड़ से टकराने की सूचना मिली। पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंची और कार सवार तीनों घायलों को एंबुलेंस से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर ले गई, जहां चिकित्सकों ने सत्यम कुमार उर्फ हर्षराज (22 वर्ष) पुत्र पंकज कुमार दुबे निवासी मुजफ्फरपुर, बिहार को मृत घोषित कर दिया। जबकि, विनीत पुत्र संजय कुमार निवास...