बांका, अगस्त 11 -- चान्दन ( बांका ), निज प्रतिनिधि। चांदन-देवघर मुख्य सड़क पाण्डेयडीह गांव के पास रविवार को एक अनियंत्रित कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में पांच कांवरिये घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल एक महिला कांवरिया को सदर अस्पताल देवघर रेफर कर दिया गया।जानकारी के अनुसार, पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) जिले के कोटवा थाना अंतर्गत जसाली गांव के आधा दर्जन कांवरिये सुल्तानगंज से जल लेकर एक वैगनआर कार से देवघर बाबाधाम जा रहे थे। पाण्डेयडीह गांव से कुछ दूरी पर चालक को झपकी आने से कार पेड़ से जा टकराई, जिससे सभी सवार घायल हो गए। घायलों में रामनाथ साह (50), उनकी पत्नी रेनू देवी (45), हरिशंकर साह (55), संगी...