मिर्जापुर, मई 19 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सोनभद्र जिले के भरकवाह गांव से बैबाहिक समारोह में सम्मिलित हो कर रविवार की रात एक ही कार में सवार होकर पिता पुत्र चार लोग अपने घर थाना क्षेत्र के रामपुर 38 गांव वापस लौटते समय मिर्जापुर-सोनभद्र मार्ग भरकवाह के समीप भीषण हादसे के शिकार हो गए l हादसे में पिता की मौत हो गई l जबकि पुत्र समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए l सभी घायलों को सोनभद्र जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया l जहां मृतक पुत्र हालत नाजुक देख ट्रामा सेंटर बीएचयू रेफर कर दिया गया l शेष दो को हल्की चोट होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद घर भेंज दिया गया l उधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । थाना क्षेत्र के रामपुर 38 गांव निवासी 48 वर्षीय ओम प्रकाश मिश्र, अपने पुत्र 19 वर्षीय मयंक मिश्र और अपने पड़ोसियों 40 वर्षीय प्...