गाज़ियाबाद, नवम्बर 2 -- लोनी, संवाददाता। रूपनगर कॉलोनी में रविवार दोपहर कार बैक करने को लेकर पड़ोसियों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। दोनों पक्षों के कई लोग आ गए और एक दूसरे पर पथराव कर दिया। इसमें तीन लोगों को चोट आई है। सूचना पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर फरार हो गए। पथराव में चोटिल हुए तीन लोगों को संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के आठ नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। रूप नगर कॉलोनी स्थित मस्जिद वाली गली निवासी नफीस रविवार दोपहर में कार बैक कर रहे थे। उनके मकान के सामने रहने वाले दिलशाद के पुत्र नोमान ने कार को सही से पीछे करने के लिए कहा। इसे लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। गाली गलौज होने पर दोनों ओर के लोग आमने सामने आ गए और हाथापाई करने लगे। महिलाओं ने घर से पथराव करना शुरू कर दिया...