गाज़ियाबाद, मई 23 -- गाजियाबाद। वेव सिटी थानाक्षेत्र के डासना में शुक्रवार दोपहर कार पीछे करते समय दो वर्षीय बच्ची की कुचलकर मौत हो गई। घटना के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार कब्जे में लेते हुए आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया। बच्ची के पिता ने आरोपी पर केस दर्ज कराया है। डासना के मोहल्ला बाजीगरान में इमरान परिवार के साथ रहते हैं। वह मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे इमरान की दो वर्षीय बेटी नबिया घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला सलीम अपनी कार लेकर चलने लगा। कार को पीछे करते समय बच्ची उसके नीचे आ गई। बच्ची के कार के नीचे आने के बाद आसपास के लोगों ने शोर मचा दिया। पता लगने पर बच्ची के परिजन भी बाहर आ गए। स्थानीय लोगों की मदद से बच्ची को अस्पताल ले ...