सोनभद्र, फरवरी 2 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज नगर के शीतला मंदिर चौक के पास शनिवार की रात कार और पिकप की टक्कर के बाद दो पक्षों में मारपीट के दौरान गोली चलने से दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं अन्य लोगों की गिरफ्तारी केलिए दो टीमों को लगाया गया है। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के नगर स्थित शीतला मंदिर चौक के पास शनिवार की रात लगभग साढे़ 11 बजे एक कार सवार मुरली पुत्र शिवजी सिंह निवासी विक्रमपुर रामगढ़ पन्नूगंज जो शीतला चौक से बढ़ौली की तरफ जा रहे थे। तभी उनकी कार शीतला मंदिर चौक के पास ही खड़ी पिकप से टकरा गई। इससे पिकअप मालिक राजाबाबू पुत्र श्रीराम सोनकर निवासी ब्रह्मनगर थाना रॉबर्ट्सगंज, सूरज सोनकर पुत्र भोल...