नोएडा, नवम्बर 3 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-70 स्थित बसई गांव में रविवार रात कार पार्किंग को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। घटना में दोनों पक्षों के चार-चार लोग घायल हो गए। फेज-तीन थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर चार-चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बसई गांव निवासी श्याम सुंदर ने पुलिस को बताया कि दो नवंबर की रात 10 बजे भांजा नितिन एक शादी समारोह में शामिल होकर घर आ रहा था। घर के निकट निकट गली में सड़क किनारे कार खड़ी करने लगा। पड़ोस में शटरिंग का काम करने वाले आदिल, अलताफ, सद्दमाम और गुलफाम मोरना गांव के रहने वाले हैं। तभी चारों मिलकर नितिन से कार खड़ा करने के लिए मना किया। भांजे ने कुछ देर बाद कार हटाने के लिए कहा। इसी बात को लेकर आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने निति...