मथुरा, फरवरी 8 -- थाना गोवर्धन के अंतर्गत जमुनावता के समीप शुक्रवार सुबह करीब चार बजे मथुरा की ओर से जा रही कार अनियंत्रित हो पलट गयी। इस घटना में कार सवार सास व गर्भवती बहू की मौत हो गयी, जबकि पति समेत चार परिजन घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज घायल उपचार को अस्पताल में भर्ती कराये हैं। घटना की खबर पर परिवार में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी निरीक्षक गोवर्धन विनोद बाबू मिश्र ने बताया कि शुक्रवार तड़के स्विफ्ट कार सवार छह लोग मथुरा से गोवर्धन की ओर होते हुए डीग जा रहे थे। सुबह करीब पौने चार बजे गोवर्धन रोड पर गांव जमुनावता के समीप कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए कई पलटा खाकर पलट गयी। इसके चलते कार सवारों में चीख पुकार मच गयी। कार पलटने और चीख पुकार सुन राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची...