उन्नाव, जुलाई 12 -- उन्नाव, संवाददाता। बारा सगवर थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर गांव के पास गुरुवार देर रात कार पलटने से छह लोग घायल हो गए। इसमें फतेहपुर के बर्तन कारोबारी की मौत हो गई। फतेहपुर जिले की कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के पैगंबरपुर मोहल्ला के रहने वाले 44 वर्षीय सुनील गुप्त बीघापुर कस्बा के शंकरनगर गांव निवासी राकेश गुप्त के गृह प्रवेश निमंत्रण में परिवार सहित आए हुए थे। गुरुवार देर रात वापस घर जा रहे थे। अचानक बारा सगवर थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर गांव के पास कार बेकाबू होकर पलट गई। इससे चालक समेत छह लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बीघापुर सौ शैय्या बेड अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में चालीस वर्षीय गोरे व उनकी पत्नी राधा देवी (35) तथा बेटी नेहा (10) और सुनील तथा उनकी पत्नी पूनम देवी (35) तथा चालक दीपक सभी गंभीर घायल थे।...