सिद्धार्थ, मार्च 9 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। गोल्हौरा थाना क्षेत्र के महुआ गांव के पुलिया के पास शनिवार की देर शाम नाले में कार पलटने से घायल हुए सुलतानपुर में तैनात एसडीएम के पिता की मौत हो गई। रविवार दोपहर भैंसठ गांव के ही राप्ती नदी तट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। अपने भतीजे के जनेऊ संस्कार में शामिल होने शनिवार देर शाम परिवार के साथ गोल्हौरा थाना क्षेत्र के भैंसठ गांव आ रहे सुलतानपुर जिले के अकबरपुर तहसील के एसडीएम संतोष कुमार ओझा की कार गांव से कुछ पहले महुआ नाला की पुलिया से नीचे पलट गई थी। नाले में थोड़ा पानी था। कार के चारों पहिये ऊपर हो गए। उसी समय गांव के प्रधान अखिलेश सिंह अपनी कार से गांव आ रहे थे। उन्होंने यह देखा तो पुलिस को सूचना देने के साथ ही एंबुलेंस बुलाई। कार सवार संतोष कुमार ओझा, उनके पिता उमाशंकर ओझा (7...