अलीगढ़, जून 7 -- अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद देहलीगेट थाना क्षेत्र के गूलर रोड पर कार पर लोन कराने के नाम पर शातिरों ने भाजपा नेता से लाखों की ठगी कर ली। अब शातिर कार भी नहीं दे रहे हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गलूर रोड निवासी नितीन सुपारी भाजपा नेता हैं। उन्होंने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि एक मई 2022 को घर पर तीन-चार युवक आए और कार लोन कराने को कहा। आरोपी युवक पहले भी कई बार लोन करा चुके हैं। कार देखने के बाद दोनों के बीच नौ लाख रुपए में सौदा हो गया। इस पर आरोपियों ने नौ लाख रुपए का लोन करा दिया और लोन के रुपए अपने खाते में डलवा लिए। न ही कार दी। नितिन ने कार देने के लिए कहा तो आरोपी टहलाने लगे। विरोध करने पर मारपीट कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी दिव्यांश भारद्वाज,देवेन्द्र...