जहानाबाद, फरवरी 22 -- कार पर लदी 912 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त, चालक गिरफ्तार उमता - धरनई थाना के बलजोरी बिगहा बॉर्डर के पास पुलिस को मिली कामयाबी झारखंड से पटना की ओर ले जायी जा रही थी शराब गिरफ्तार युवक से शराब तस्करों के बारे में मिली है अहम जानकारियां जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। एसपी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर शनिवार की सुबह विशेष समकालीन अभियान के तहत वाहन चेकिंग के दौरान अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली है। जिले के उमता - धरनई थाना अंतर्गत बलजोरी विगहा बॉर्डर के समीप पुलिस कर्मियों ने मारुति सुजुकी कार पर लदी 912 बोतल अंग्रेजी शराब जप्त किया। उसपर सवार एक युवक कार चालक को गिरफ्तार किया गया है। वह घोसी थाना क्षेत्र के अतियावां गांव का निवासी कन्हैया कुमार है। उसका एक मोबाइल फोन भी पुलिसकर्मियों ने जप्त किया...