जहानाबाद, सितम्बर 13 -- नगर थाना के इरकी के समीप गुप्त सूचना पर पुलिस को मिली कामयाबी झारखंड से लोड की गई थी शराब की बोतलें जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। नगर थाने की पुलिस ने शराब के धंधेबाजों के खिलाफ अभियान चलाते हुए एक कार पर लदी बड़ी मात्रा में विदेशी शराब जप्त किया। झारखंड के एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया कार सवार व्यक्ति सूबे कुमार चंपारण का निवासी बताया गया है। नगर थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने शनिवार की शाम इसकी पुष्टि की है। खबर के अनुसार शुक्रवार की रात थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड की ओर से गया के रास्ते पटना की ओर लग्जरी कार पर बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब ले जायी जा रही है। वरीय पदाधिकारी को सूचना देते हुए थानाध्यक्ष के नेतृत्व में इरकी के समीप बाईपास पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एक कार को ...