जहानाबाद, फरवरी 12 -- मध निषेध इकाई की सूचना पर कड़ौना के समीप वाहन चेकिंग में पुलिस को मिली कामयाबी झारखंड से पटना में बेचने के लिए ले जायी जा रही थी शराब तीन शराब तस्करों पर दर्ज की गई प्राथमिकी, ड्राइवर भेजा गया जेल जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। मध निषेध इकाई पटना की सूचना पर कड़ौना थाने की पुलिस ने बुधवार को तड़के पटना - गया एनएच पर चेकिंग के दौरान एक कार पर लदी 1216 पीस केन बियर जब्त किया। भागने के दौरान कार के ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया। शराब झारखंड से लायी जा रही थी और पटना में उसकी बिक्री करनी थी। इस संबंध में पटना जिला के निवासी शराब के तीन तस्करों के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार कार चालक सत्येंद्र कुमार पटना के धनरूआ थाना अंतर्गत कोसुत गांव के निवासी हैं जिन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही थी। इनके अलावा पटना ...