गोरखपुर, सितम्बर 2 -- फोटो खुलासा - कर्नाटक और दिल्ली के रहने वाले दो युवकों ने वीडीओ के कार से उड़ाया था सामान - पीड़ित की तहरीर पर 30 अगस्त को दर्ज किया गया था केस, पुलिस ने दबोचा गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। कार पर आयकर विभाग का बोर्ड लगाकर चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने 29 अगस्त को ट्रांसपोर्ट नगर के पास वीडीओ के कार से लैपटाप, नकदी और जरूरी कागजात चोरी कर लिए थे। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी कर ली है। इसके बाद उन्हें पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। आरोपितों की पहचान पुरानी दिल्ली के वजिराबाद थाना क्षेत्र के नौ नंबर गली निवासी उजेंद्र पांडेय और कर्नाटक के उन्सूज के ग्राम मैसूर निवासी संजू के रूप में हुई। संजू भी वर्तमान में नई दिल्ली में ही रहता है...