बदायूं, अप्रैल 10 -- कादरचौक थाना क्षेत्र के खितौलिया गांव की विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। विवाहिता का कहना है कि शादी के कुछ माह बाद ही ससुराली वाले कार की मांग करने लगे और मांग पूरी न होने पर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। विवाहिता प्रीती ने बताया कि उनकी शादी आठ महीने पहले महेंद्र पाल निवासी बड़ा गांव थाना सिरौली, जिला बरेली से हुई थी। उसके पति महेंद्र पाल, देवर मुकेश, जेठ राजू, ससुर कालीचरन, सास जीवनदेवी, जेठानी कमलेश और ननद नन्ही ने कार की मांग करनी शुरू कर दी। आरोप है कि मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट की जाने लगी। प्रीती ने अपने मायके पक्ष को इस बारे में बताया तो उन्होंने कई बार जाकर ससुराल वालों को समझाने की कोशिश की लेकिन कोई असर नहीं हुआ।...