बदायूं, दिसम्बर 28 -- बिल्सी, संवाददाता। दहेज में चार पहिया वाहन की अतिरिक्त मांग पूरी न होने पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ मारपीट, प्रताड़ना, मानसिक उत्पीड़न और विवाहिता को घर से निकालने का मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता का आरोप है कि बच्चों के जन्म के बाद उत्पीड़न बढ़ा और उसे दोनों बच्चों समेत मायके छोड़ दिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के गांव बेहटा गुसाई की रहने वाली सुमन लता पुत्री शिव शंकर ने पुलिस दी तहरीर में बताया कि उसका विवाह एक जून 2019 को ग्राम निरंजन नगला, थाना उसावा निवासी सतीश चंद्र पुत्र राम शंकर के साथ हुआ था। इस दौरान दो बेटियों का जन्म हुआ। इसके बाद ससुराल पक्ष का रवैया बदल गया और अतिरिक्त दहेज में चार पहिया वाहन की मांग शुरू कर दी गई। पीड़िता ने बताया कि मांग का विरोध करन...