बदायूं, अक्टूबर 16 -- सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में दहेज की मांग को लेकर एक नवविवाहिता को ससुरालियों ने पीट-पीटकर जहर पिला दिया। पीड़िता का आरोप है कि पति और परिजन कार की मांग को लेकर लंबे समय से उसे प्रताड़ित कर रहे थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। खेड़ा बुजुर्ग गांव की रहने वाली मुस्कान पत्नी सालिम पुत्री वधू ने बताया कि उसका निकाह 19 जनवरी 2025 को सालिम पुत्र इस्माइल से मुस्लिम रीति-रिवाज से हुआ था। शादी के कुछ माह बाद से ही पति सालिम, ससुर स्माइल, जेठ फईम व नईम, जेठानी शब्बों और ननद अंजुम ने दहेज में चार पहिया वाहन की मांग शुरू कर दी। ससुरालियों ने कहा कि शादी में उन्हें 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है और अब दहेज में कार दी जाए। विरोध करने पर उसे रोजाना मारपीट कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। 13 अक्टूबर की शा...