बरेली, दिसम्बर 31 -- आंवला। थानाक्षेत्र के गांव मुतलकपुर उर्फ गूलरगांव की बेटी के शादी के फेरे होने के बाद कार न देने पर बाराती दुल्हन को छोड़कर चले गए। इस मामले में दूल्हे सहित नौ लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मुतलकपुर के विमलेश शर्मा ने अपनी पुत्री नेहा की शादी गाजियाबाद के चिरंजी बिहार के अनुज शर्मा के साथ तय की थी। विवाह समारोह आंवला के एक रिसॉर्ट में हुआ, जहां पांच मई 2025 को बारात आई। आरोप है कि उन्होंने 1.11 लाख रुपये नकद, जेवर व अन्य कीमती उपहार दिए, लेकिन फेरों के समय पति अनुज शर्मा, ससुर राजेश शर्मा, सास राजकुमारी, गरिमा, प्रवीन, राजेंद्र शर्मा, मोंटी, कल्लू शर्मा, सरोज शर्मा ने अचानक चार पहिया गाड़ी की मांग शुरू कर दी। फेरे होने के बाद उन्होंने कार देने में असमर्थता जताई तो वर पक्ष के लोग भड़क गए और दुल्हन को विदा कराकर नहीं ल...