शाहजहांपुर, नवम्बर 20 -- शाहजहांपुर। शहर में बुधवार रात मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई, जिसने लोगों की संवेदनाओं और सड़क शिष्टाचार पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। एक सफेद रंग की कार (UP27AQ0050) ने करीब 30 मिनट तक एम्बुलेंस को रास्ता नहीं दिया, जबकि उसमें गंभीर हालत में एक महिला मरीज को अस्पताल ले जाया जा रहा था। सात किलोमीटर तक बजते सायरन, बार-बार दी जा रही चेतावनियों और एम्बुलेंस चालक की बेचैनी के बावजूद कार चालक हठधर्मिता पर अडिग रहा। घटना का वीडियो अब वायरल है, जो यह दिखाता है कि आधुनिक यातायात के बीच संवेदनहीनता किस कदर बढ़ चुकी है और इससे किसी की जान भी जोखिम में पड़ सकती है। एम्बुलेंस चालक के अनुसार कचहरी चौराहे वह लगातार सायरन और हूटर बजाते हुए करीब छह किलोमीटर तक कार के पीछे फंसा रहा। कच्चा कटरा तक एम्बुलेंस की स्पीड भी उसी...