प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 16 -- लक्ष्मणपुर, हिन्दुस्तान संवाद। ससुराल से घर लौट रहे साइकिल सवार वृद्ध को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर में गंभीर रूप घायल वृद्ध को लालगंज ट्रामा सेंटर भेजा गया। ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। लालगंज थाना क्षेत्र के पूरे दीनानाथ (भवराम बोझी) निवासी 65 वर्षीय राम नरेश वर्मा साइकिल से अपनी ससुराल लीलापुर थाने के हरिहरपुर कैलहा गया। शुक्रवार शाम वह घर लौट रहा था। रास्ते में लीलापुर के गहिरी मोड़ के पास प्रतापगढ़ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात कार ने टक्कर मार दी। टक्कर में साइकिल सवार वृद्ध घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल को लालगंज ट्रामा सेंटर भेजा। ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...