सहारनपुर, मई 1 -- सरसावा शाहजहांपुर निवासी किसान शुक्रवार को साइकिल पर सवार होकर अपने खेत में जा रहे थे। वे जब अंबाला फोरलेन हाईवे पार करने लगे तो सामने से तेज गति से आ रही कार ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वे गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज भिजवाया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। गांव शाहजहांपुर निवासी रामकुमार (62) साइकिल पर सवार होकर अपने खेत में जा रहे थे। तभी अंबाला की ओर से तेज गति से आ रही सफेद रंग की वेगनार कार ने उनकी साइकिल में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही रामकुमार उछलकर सड़क पर गिरे जहां गिरते ही उनका सिर फट गया। मौके पर पहुंचे शाहजहांपुर पुलिस चौकी इंचार्ज विनय ने उन्हें गंभीर हालत के चलते पिलखनी स्थित मेडिकल कॉलेज भिजवाया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौ...