लखनऊ, जुलाई 6 -- आशियाना स्थित पकरी पुल पर शनिवार को तेज रफ्तार कार ने साइकिल में टक्कर मार दी। इससे साइकिल सवार पिता की मौत हो गई और बेटा घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आशियाना के किला गांव निवासी शंकर कुमार शाह (45) जनेश्वर मिश्र पार्क में सफाई का काम करते थे। मूलरूप से वह बलिया मधुबनी के रहने वाले थे। शनिवार सुबह शंकर साइकिल से बेटे अरविंद के साथ ड्यूटी पर जा रहे थे। साइकिल बेटा अरविंद चला रहा था। सुबह 5:30 बजे वह पकरी पुल पर पहुंचे ही थे तभी पीछे से आई तेज रफ्कार कार ने साइकिल मेंटक्कर मार दी। टक्कर से साइकिल पर पीछे बैठे शंकर सड़क पर गिर पड़े। इसके बाद भी कार सवार रे रफ्तार कम नहीं की। कार ड्राइवर शंकर को रौंदते हुए निकल गया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इंस्पेक्टर आशियाना के मुताबिक तहरीर के आधार पर आगे की...