नवादा, नवम्बर 1 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा में एनएच-20 पर तेज रफ्तार से आ रही कार ने सड़क पार कर रही महिला व उसके बच्चे को रौंद दिया। दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरंभिक इलाज के बाद घटना में गंभीर रूप से घायल बच्चे को पावापुरी विम्स रेफर कर दिया गया है। घटना शुक्रवार की शाम करीब 6:30 बजे नगर थाना क्षेत्र के हड्डी गोदाम के समीप की बतायी जाती है। घटना के बाद आसपास के लोगों ने कार पर सवार एक व्यक्ति को पकड़ लिया। जबकि कार का चालक भाग निकला। इसके बाद घटनास्थल पर जाम लग गया। सूचना पर मौके पर सदर सीओ विकेश कुमार व नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार समेत पुलिस के कई अधिकारी पहुंचे और पुलिस के कब्जे से उस व्यक्ति को छुड़ाया। बताया जा रहा है कि कार पटना की ओर से आ रही थी। कार नंबर बीआर 01 एचके 6173 जब्त कर ली गयी है। घा...