गुड़गांव, मई 31 -- गुरुग्राम। एक तेज रफ्तार कार ने मानेसर के सेक्टर-एक में सिडको सोसाइटी के समीप सड़क एक युवक को टक्कर मार दी। घायलावस्था में युवक को पुलिस ने अस्पताल में दाखिल करवाया। थाना मानेसर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दिल्ली के पालम स्थित राजनगर पार्ट दो निवासी सुचेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह मानेसर से दिल्ली जाने के लिए निकला था। सिडको सोसाइटी के टी प्वाइंट के समीप स्कूटी को खड़ा करके किसी से मोबाइल पर बात कर रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। उसे पुलिस ने सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। देर रात युवक को अस्पताल से छुट्टी मिल गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...