गंगापार, फरवरी 25 -- सैदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। हंडिया कोतवाली के सैदाबाद क्षेत्र के आसेपुर के मजरे गोसाईपुर गांव में अनियंत्रित ट्रीवर कार वाराणसी जाने की तैयारी कर रहे श्रद्धालुओं को कुचलते हुए आगे निकल गई। घटना में दो महिला श्रद्धालुओ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे हंडिया कोतवाल ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत ठीक बताई जा रही है। बाहरपुरा भरवाड़ गली थाना उपनगर जिला नंदुरबार महाराष्ट्र निवासी 48 वर्षीय बाघूबेन पत्नी नाथाभाई, 65 वर्षीय बाघूबेन पत्नी सुरेश भाई, बुदाराम , जयाबेन, भाऊबेन, बाघा भाई संगम स्नान के बाद वाराणसी जाने वाले थे। सभी बीते सोमवार की रात गोसाईपुर स्थित एक लाज में ठहरे हुए थे। मंगलवार सुबह काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए वाराणसी जाने की तैयारी में थ...