बुलंदशहर, फरवरी 8 -- जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने मोपेड सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें घायल महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। अनूपशहर थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर निवासी अमीचंद उर्फ लल्ला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि 3 फरवरी को वह अपनी पत्नी देवकी के साथ विक्की पर सवार होकर रिश्तेदार के यहां से लौट रहा था। गांव रिवाड़ा से आगे गन्ना खरीद केंद्र के समीप तेज रफ्तार इको कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें दंपति बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर उन्हें अनूपशहर सीएचसी में भर्ती करवाया। जहां से महिला को अलीगढ़ मेडिकल रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान अस्पताल में महिला की मौत हो गई। पुलिस में मृतका का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। गमगीन म...