श्रावस्ती, सितम्बर 24 -- इकौना,संवाददाता। बहराइच बलरामपुर हाईवे मार्ग पर बाइक सवार युवक को कार ने टक्कर मार दिया। इससे युवक गंभीररूप से घायल हो गया। घायलों को सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया। जिसे बहराइच रेफर कर दिया गया। थाना इकौना के देहात पठान पुरवा निवासी घायल इजरायल 23 वर्ष पुत्र मेराज फल मंडी में आढ़ती निजाम के यहां नौकरी करता है। बुधवार दोपहर में खाना खाने के लिए छुट्टी पर घर गया हुआ था। परिजनों के कहने पर कोटेदार की दुकान से राशन लेने के लिए बाइक से इकौना बहराइच हाईवे मार्ग तेलियन पुरवा बाइक से जा रहा था। इसी बीच परी हॉस्पिटल के निकट बलरामपुर से बहराइच की ओर जा रही तेज गति की कार ने बाइक में टक्कर मार दिया। इससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया। जिसे सिर व शरीर में गंभीर चोटे आई। आसपास के लोगों ने घायल को एम्...