वाराणसी, मई 2 -- चौबेपुर, संवाद। शाहपुर गांव के सामने वाराणसी-गाजीपुर राजमार्ग पर गुरुवार सुबह मां-बेटे को धक्का मारते हुए एक कार गड्ढे में पलट गई। दोनों को नरपतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां बालक को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि महिला को बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहां उसकी हालत गंभीर बनी है। गांव निवासी अच्छे लाल राजभर की पत्नी रानी देवी (35) अपने मझले बेटे शिवम को बस में बैठाने के लिए घर से निकली थी। 12 वर्षीय बेटा शिवम चौबेपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा छह में पढ़ता था। सुबह सात बजे दोनों हाइवे पर बस का इंतजार कर रहे थे कि गाजीपुर से बनारस की ओर जा रही एक कार दोनों को धक्का मारते हुए अनियंत्रति होकर एक गड्ढे में पलट गई। आसपास के लोगों ने मां-बेटे को नरपतपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां शिवम को मृत घोषि...