हाथरस, अक्टूबर 4 -- - हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा, घायल को जिला अस्पताल से गंभीर हालत में किया गया रेफर - हादसे के बाद मौके पर लगी स्थानीय लोगों की भीड़, कार सवार हुए फरार हाथरस, संवाददाता। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के जयपुर-बरेली नेशनल हाईवे पर गांव टुकसान के निकट कार ने बाइक सवार रिटायर्ड फौजी सहित दो को रौंद दिया। जिससे रिटायर्ड फौजी की मौके पर ही मौत हो गई। कार सवार हादसे के बाद कार छोड़कर भाग गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। वहीं घायल को जिला अस्पताल भेजा गया। यहां से घायल को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गयाl कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र की साकेत कॉलोनी निवासी 65 वर्षीय सुशील कुमार शर्मा फौज से रिटायर्ड हैं l गांव धातरा खुर्द में उनकी खाद की फैक्ट्री है। गुरुवार ...